भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | स्मृति गृह निर्माण मर्यादित समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे स्मृति नगर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है | वे कहते हैं कि मैं अपनी विचारधारा (पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ) के रास्ते में चलते हुए निर्दलीय स्मृति नगर वार्ड से चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि मैं राजनीति का शिकार हुआ जिससे मुझे इतने वर्षों से पार्टी में रहने के बाद भी मुझे टिकट नहीं दिया गया | जबकि मैं स्मृति नगर क्षेत्र से लगातार विधानसभा चुुना लोकसभा चुनावों में भाजपा को जीत दर्ज कराई थी | आज मैं चुनाव इसलिए नहीं लड़ रहा कि मुझे कोई पोस्ट कि अपेक्षा है हां मैं स्मृति नगर वार्ड वासियों कीआशाओं को एवं विकास के लिए नगर निगम जो सौतेला व्यवहार लगातार स्मृति नगर वार्ड वासियों से करता है | भरपूर टैक्स लेने के बावजूद मैं एक प्रतिनिधि के रूप में नगर निगम में इस बात को रखना चाहता हूं |
- ← भिलाई के पंचशील नगर ईस्ट वार्ड क्रमांक 25 से प्रीति तपन सन्याल निर्दलीय प्रत्याशी घोषित
- वार्ड क्रमांक 5 कोसा नगर वार्ड से संदीप निरंकारी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित →