तखतपुर : लॉक डाउन के चौथे दिन प्रशासन और पुलिस ने तख़तपुर नगर में फ्लैग मार्च किया।एसडीएम आनंद रूप तिवारी और एसडीओपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में तख़तपुर के गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया।इसका उद्देश्य लोगो को जागरूकता की अपील के साथ ही चेतावनी देना भी था। कि लॉक डाउन आमजनता के हित के लिए है और इसको सफल बनाना प्रत्येक नगरवासी का कर्तव्य है।यदि लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही भी किया जा सकता है। तख़तपुर नगरपालिका में आज लॉक डाउन के चौथे दिन प्रशासन और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। आज सुबह 11 बजे थाना तख़तपुर से एसडीएम आनंदरूप तिवारी और एसडीओपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में नगर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा गली- गली भ्रमण कर लोगो को संदेश के साथ चेतावनी का संकेत दिया गया । इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगो से कोरोना काल मे सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करने और लॉक डाउन में अनावश्यक रूप से बाहर घूमने से बचने के लिए जागरूक करना और नियमो का उल्लंघन करते पाये जाने और अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर विधि संगत कार्यवाही का सामना करने की चेतावनी । फ्लैग मार्च-नया थाना से नये बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड से होते मंडी चौक और वहां से चुलघट रोड होते हुए पुराना थाना , तहसील चौक तक गया। तहसील चौक से टिकरीपारा होते हुए वापस पुराना बस स्टैंड, जनकपुर रोड , होलिका चौक से वापस आकर बेलसरी गए वहाँ से वापस थाने आया गया। एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने बताया कि तख़तपुर को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। सभी दुकाने बन्द है।लोगो से अपील करने कि संक्रमण से बचें और घर से बाहर न निकले और लॉक डाउन की व्यवस्था का जायजा लेने प्रशासन और पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है। एसडीओपी रश्मित कौर चावला ने बताया कि आज लॉक डाउन के चौथे दिन फ्लैग निकाला गया था, जो नगर के सभी गली मोहल्लों से गुजरा और लोगो को जागरूक किया कि जरूरी काम हो तब ही घर से बाहर निकले सभी इमेरजेंसिज के लिए नंबर जारी कर दिए गए है। होम डिलीवरी की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम आनंद रूप तिवारी एसडीओपी रश्मित कौर चावला , जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता, नायब तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल, नगर पालिका सीएमओ शीतल चंद्रवंशी,बीएमओ निखिलेश गुप्ता,थाना प्रभारी पारस पटेल सहित तख़तपुर थाना स्टाफ साथ रहे।
कोरोना का प्रकोप : लॉकडाऊन का पालन कराने पुलिस-प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
