संजय महिलांग संवाददाता
नवागढ़। शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में शनिवार को नवागढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा अपने पुरी टीम के साथ नवागढ़ महाविद्यालय में पहुंच कर साइबर क्राइम जैसी महत्वपूर्ण विषय पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी बीते कुछ दिनों में महाविद्यालय नवागढ़ में मोटरसाइकिल व साइकिल चोरी की घटनाओं की जानकारी ली और साथ-साथ सभी छात्र छात्राओं को अन्य महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए और सभी छात्र छात्राओं से रूबरू होकर अपना मोबाइल नंबर साझा किया और कहा कि जिस किसी छात्र-छात्राओं को पुलिस प्रशासन की मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचना दें पुलिस प्रशासन सदेव आप सब की सेवा के लिए तत्पर रहेगी कहा इस अवसर पर नवागढ़ थाना एस के साहू उपनिरीक्षक थाना नवागढ़ राहुल दुबे सिपाही जागेश्वर साहू सिपाही रहे साथ महाविद्यालय नवागढ़ की स्टाफ के लोग भी रहे जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष साहू मंगली बंजारा दीप्ति शर्मा मनीषा साहू महेंद्र साहू विकास जोशी निलेश मंडावी झड़ी राम निर्मलकर रूपेंद्र यादव मंगली बंजारा हेमा साहू महाविद्यालय पूर्व सहसचिव शुभम जैन व महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे रहे
कार्यक्रम को सफल मंच संचालन परमेश्वर पात्रे के द्वारा किया गया ।