दुर्ग : भारती हॉस्पिटल पुलगांव दुर्ग में कोरोना पीड़ित मरीजो के इलाज के लिए 120 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है।ख्यातिप्राप्त हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर विश्वनाथ यादव ने बताया कि लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना पीड़ितों को समुचित स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क एवं मापदंडों के अनुसार यह कोविद-19 प्राइवेट उपचार केन्द्र प्रारंभ किया गया है।इस हॉस्पिटल में 24 घंटे मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व बेहतर प्रबंध किये गए हैं।योग्य व विशेषज्ञ डॉक्टर्स,अनुभवी पुरुष व महिला नर्स,वार्ड बॉय,अनुभवी प्रबंधन के साथ-साथ स्वच्छ और सुविधाओं से परिपूर्ण मेडिटेशन हॉल,मनोरंजन के साधन,कैंटीन यहाँ उपलब्ध है।डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार मरीजों के लिए भोजन,नाश्ता,हर्बल काढ़ा, के साथ-साथ रेसिडेंट डॉक्टरों व स्टॉफ के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है।सफाई व सेनीटाईजेशन के लिए भी 24 घंटे सफाईकर्मी अस्पताल में तैनात हैं।पांचमंजिला इस अस्पताल में मरीजों को लाने ले जाने लिफ्ट की सुविधा है।सुरक्षा व पर्याप्त दूरी बनाये रखने के उद्देश्य से डॉक्टर,स्टॉफ व प्रबंधन केवल सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं।इस अस्पताल में अलग अलग तलों में सामान्य वार्ड पुरुष व महिला,आइसोलेशन वार्ड,प्राइवेट वार्ड,आई सी यू, क्रिटिकल केअर यूनिट वेंटिलेटर सहित सुसज्जित है।यहां 60 बेड में ऑक्सिजन की सुविधा उपलब्ध है।अस्पताल का प्रबंधन सम्हाल रहे डॉक्टर हर्षा मिश्रा,समाजसेवी देवेश मिश्रा,सीताराम ठाकुर,डॉक्टर सोहन ने कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्ति को पूर्णतः स्वस्थ करना अस्पताल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है।हमारा अस्पताल राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हरेक को सही व सुगम इलाज उपलब्ध कराने कृत संकल्पित है।
भारती हॉस्पिटल पुलगांव दुर्ग में कोविद हॉस्पिटल प्रारंभ

