रायपुर: साल 2021 का दिसंबर (December) माह कई मायनों में खास होने जा रहा है। साल के आखरी बचे दिनों में चार प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन (planetary change) करने जा रहे हैं। इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जिसके चलते राजनीति(Politics), बॉलीवुड (Bollywood) सहित कई क्षेत्र प्रभावित (influenced) होंगे। ज्योतिषिय (astrologer) गणना की मानें तो ग्रहों का राशि परिवर्तन अच्छी खबरें (news) भी लेकर आएगी। इस माह कुल मिलाकर 4 ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इसमें मंगल, शुक्र, बुध और सूर्य प्रमुख ग्रह हैं।
आपको बता दें कि इस माह मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर कोचर करने जा रहा है तो शुक्र ग्रह मकर में गोचर करेगा। वहीं बुध ग्रह धनु में प्रेवेश करेगा। साथ ही सूर्य ग्रह धनु में गोचर करने जा रहा है। ज्योतिष की मानें तो इन राशियों का ग्रह परिवर्तन लोगों के दैनिक जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा।
शुक्र 8 दिसंबर बुधवार से मकर राशि में प्रवेश करने जा रहा है। इसके बाद 10 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेगा। साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य गुरुवार के दिन 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है। आखिरी राशि परिवर्तन बुधवार यानी 29 दिसंबर को होगा। जिसमें एक बार फिर बुध राशि परिवर्तन करते हुए मकर राशि में गोचर करेगा।
इस माह में इन पांच राशियों का हो सकता है भाग्योदय
ज्योतिषिय गणना के अनुसार दिसंबर माह में कई ग्रहों के गोचर करने से वैसे तो सभी 12 राशियों में असर दिखेगा। लेकिन इन पांच राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। मेष, मिथुन, सिंह, धनु और कुंभ राशि के जातकों को इस महीने जबरदस्त फायदा होने के आसार दिख रहा है।