चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के सचिव वाचस्पति दुबे (अधिवक्ता) द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापित पत्र में चिरमिरी – नागपुर हाल्ट 11 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन निर्माण में कलेक्टर द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किए जाने की मांग की गई है उक्त ज्ञापन को स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक प्रेषित किया गया है ,ज्ञात हो कि कोरिया जिले के महत्वपूर्ण शहरों चिरिमिरी एवं मनेंद्रगढ़ के विकास, स्थायित्व और रोजगार हेतु यह नवीन रेल लाइन का बिछाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है ,आर्थिक रूप से भी रेलवे के लिए भी यह योजना लाभदायी रही है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद चरण दास महंत जी के दूरगामी सोच का परिणाम रही है । इस महत्वाकांक्षी योजना को राज्य सरकार और रेलवे के द्वारा संयुक्त रूप से वित्तपोषित किया जाना है परन्तु भूमिपूजन हुए 21 माह से भी ज्यादा समय हो जाने पर भी कार्य शुरू नही होने के कारण योजना लागत कई गुना बढ़ चुकी है और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूर्ण नही होने के कारण योजना रुकी हुईं हैं भूमि अधिग्रहण जिला कलेक्टर द्वारा किया जाना है।अधिग्रहण पश्चात भूमि रेलवे को उपार्पित नही किये जाने के कारण अब तक रेलवे द्वारा टेंडर नही जारी किया गया है । नई रेल लाइन बन जाने से अंबिकापुर से होती हुई प्रत्येक ट्रेनें चिरिमिरी एवं मनेन्द्रगढ़ होकर जायेगी इस कारण इन शहरों में विकास,स्थायित्व एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होने के कारण क्षेत्र के लिये यह योजना जीवनदायिनी होगी।श्री दुबे द्वारा मुख्यमंत्री से कलेक्टर कोरिया द्वारा भूमि अधिग्रहण प्रकिया जल्द पूर्ण कराने हेतु प्रेषित पर स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा अधिग्रहण प्रकिया को शीघ्रता से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर चिरमिरी – नागपुर नई रेल लाइन निर्माण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किए जाने की मांग की

