विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक पर थे. इसी कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेले थे और कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वह नहीं थे. कोहली ने मुंबई में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से वापसी की. सभी को उम्मीद थी कि वह एक बड़ी पारी के साथ वापसी करेंगे लेकिन मैच की पहली पारी में वह खाता तक नहीं खोल पाए. कोहली एलबीडब्ल्यू हुए. उनके एलबीडब्ल्यू को लेकर हालांकि विवाद हो गया है क्योंकि रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पहले बल्ले से लगी है लेकिन रिव्यू में भी उन्हें आउट दिया गया. कुल नतीजा ये रहा कि कोहली के खाते में 0 आ गया और इसी के साथ उनके नाम आए कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी.
विराट कोहली अपने घर में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. बतौर कप्तान ये भारत में ये छठी बार है जब कोहली बिना खाता खोले लौटे. उनसे पहले ये रिकॉर्ड एमके पटौदी के नाम था जो अपने घर में पांच बार शून्य पर आउट हुए थे.
टेस्ट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले कप्तानों की सूची में कोहली अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं. कोहली के साथ दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं. इन दोनों के बाद इंग्लैंड के माइकल एथरटन, साउथ अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये और भारत के महेंद्र सिंह धोनी हैं. इन तीनों के नाम बतौर कप्तान टेस्ट में आठ बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के बतौर बल्लेबाज शून्य पर आउट होने की बात की जाए तो कोहली टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ अभी तक कुल 14 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.