रायपुर-पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री जी के सुपुत्र परम् आदरणीय अनिल शास्त्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आये हुये हैं, जहाँ राजधानी के शास्त्री जी के प्रतिमा पर कांग्रेसी नेताओं के साथ माल्यापर्ण करने पहुंचे।
ज्ञात हो कि शास्त्री कार्यक्रम के पश्चात रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा के देवेंद्र नगर स्थित चौराहे पर चाय की चुस्की लेने भी पहुंचे जहां कुछ देर बैठे व समर्थको के साथ मिले। शास्त्री पूर्व में भी जुनेजा के ठीये पर मिलने आये हुये थे।जुनेजा के लोगों से मिलने की अंदाज की तारीफ किया व नेताओं को लोगों की मदद करते रहने की बात कहीं।इस दौरान जुनेजा ने सिख समुदाय के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात करवाई। प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता व विधायक सत्यनारायण शर्मा जी, मेयर एजाज ढेबर जी, वरिष्ठ नेता संजय पाठक, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे जी,दौलत रोहरा, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास, सुनील भुवाल, प्रशांत ठेंगड़ी, दीपा बग्गा, मनोज राठी, संजय सोनी, दलजीत चावला,राकेश ढोतरे, राकेश वाकड़े, हितेश पंडिया,कमल धृतलहरे,बंटी चावला,सचिन अग्रवाल, सहित शहर कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।