कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : वार्ड नम्बर 29 संजय गांधी नगर से, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद उपचुनाव के लिए शेख असलम ने नामांकन भरा, शेख गफ्फार के निधन हो जाने से सीट खाली हुई थी, जिस पर स्व. शेख गफ्फार के भाई शेख असलम ने नामांकन फॉर्म भरा, नामांकन भरने के लिए कांग्रेस भवन से कलेक्टोरेट तक जुलूस निकाला गया, जिसमे सभी कांग्रेसी उपस्थित थे।
- ← क्षेत्र के विकास में लगातार निरंतर कार्यशील: प्रभा साहू
- हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महा अभियान की तैयारियां हुई तेज →