तापस सन्याल/भिलाई : दया सिंह का नाम आते ही बोल बम समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ समाज सेवक इत्यादि नाम ही नाम से भी जाने जाते हैं दया सिंह दया सिंह पिछले 15 वर्ष भाजपा कार्यकाल में भी सक्रिय राजनीति करते आ रहे ह वर्तमान में भी वह लगातार आम जनमानस से जुड़े हुए हैंएवं दीन दुखी गरीबों के मददगार के रूप में उभरते हुए भाजपा नेता दया सिंह वार्ड 44 से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं दया सिंह मुद्दों को लेकर राजधानी रायपुर तक एवं दिल्ली तक जाने में पीछे नहीं हटते सदैव संघर्ष करते हुए और पार्टी के प्रति लगाओ को देखते हैं पार्टी इस पर दया सिंह को मैदान में जारी नगर निगम भिलाई 44 नंबर वार्ड से चुनाव मैदान में उतरे हैं भाजपा के टिकट पर l
- ← वार्ड 40 गनियारी से निर्मल कोसरे कांग्रेसी प्रत्याशी
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर सिविल डिफेंस वॉलंटियर के द्वारा रायपुर स्टेशन एवं कोचिंग डिपो दुर्ग में अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया गया →