तापस सन्याल/भिलाई : नगर निगम भिलाई चरोदा चुनाव में दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षनिर्मल कोसरे को गनियारी वार्ड 40 से चुनाव लड़ रहे हैं वे अपने वार्ड के साथ-साथ पूरे जिले में लगातार विकास कार्यों पर अपना योगदान देते आ रहे हैं निर्मल मृदुभाषी सरल स्वभाव के व्यक्ति है वह भिलाई 3 वा जिले में लगातार कांग्रेस को मजबूत करने में अपना योगदान देते आ रहे हैं हाईकमान के आदेश पर वह गनियारी से चुनाव लड़ रहे हैं l
- ← नारायणपुर पुलिस लगातार चोरी के आरोपियों को कर रही गिरफ्तार
- दीन दुखियों का साथी दया सिंह भाजपा के टिकट पर 44 नंबर वार्ड से →