- चोरों के खिलाफ आगे भी धरपकड़ अभियान जारी रहेगा- मनोज बंजारे थाना प्रभारी
राजा चन्द्राकर/नारायणपुर। शहर में बढ़ती चोरी लूट डकैती की घटना पर लगाम लगानें हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा पिछले 01 माह में 10 चोरों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है जिससे शहर में चोरी की वारदात में कमी आई है।
इसी क्रम में नारायणपुर थाना प्रभारी मनोज बंजारे के हमराह में पुलिस टीम रवाना हुई थी कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि 02 व्यक्ति अलग अलग मोटर सायकल में घुम रहे हैं जो संदेहास्पद है। मुखबीर की सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम पहुंची जो पुलिस को देखकर भागनें लगे जिसे घेरांबंदी कर पकड़नें पर भागनें के संबंध में पूछताछ करनें पर गोल-मोल जवाब देनें लगे। पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करनें पर एक आरोपी अपना नाम नीलेश कुमार वड्डे पिता स्व. कोहलाराम जाति माड़िया उम्र 18 वर्ष साकिन कुड़मेल थाना ओरछा हाल गुडरीपारा नयाबस्ती नारायणपुर बताया और दूसरा नाबालिग होना पाया गया। थाना नारायणपुर में मोटर सायकल चोरी के संबंध में दर्ज अपराध के संबंध में पूछताछ करनें पर नीलेश कुमार वड्डे मोटर सायकल पेशन प्रो वाहन क्रं. CG 10 EN 3699 को ग्राम आमगांव फरसगांव में रखना बताया तथा नाबालिग बालक द्वारा हीरो एच एफ डिलक्स CG 21 E 0637 को गुडरीपारा नारायणपुर में रखना एवं दोनों के द्वारा एक साथ मिलकर डीएनके कालोनी नारायणपुर व आर.ई.एस. कालोनी नारायणपुर से चोरी करना बतानें पर थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 177/2021धारा 379,34 IPC एवं अपराध क्रमांक 179/2021धारा 457, 380, 34 IPC में चोरी हुये प्रकरणों से संबंधित मसरूका होना पाये जानें पर तत्काल बताये स्थान पर जाकर बरामद किया गया है। प्रकरण में उक्त आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
थाना प्रभारी नारायणपुर मनोज बंजारे द्वारा आगे भी चोरों के विरूद्ध अभियान चलाते रहनें की बात कही है। मोटर सायकल चोरों को पकड़नें में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बंजारे, उप निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि. छबिराम नरेटी, नारायण सिंह पोया एवं थाना नारायणपुर पेट्रोंलिंग स्टॉफ की महती भूमिका रही है।