कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : योग के समग्र रूप से प्रचार-प्रसार एवं योग से होने वाले लाभ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवं सदस्य श्री रविन्द्र सिंह की उपस्थिति में छ.ग. योग आयोग की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा द्वारा ग्राम तथा नगरीय निकायों, सार्वजनिक स्थानों जैसे गार्डन, सभागृह में योगाभ्यास नियमित रूप से संचालित करने हेतु योग प्रशिक्षकों को सुझाव दिया गया। आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र ने बिलासपुर में अगले वर्ष जनवरी या फरवरी माह में योग सम्मलेन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने इस आयोजन के लिए सहमति व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा तैयार करने हेतु संयुक्त संचालक, समाज कल्याण जिला बिलासपुर को निर्देशित किया।
बैठक में योग आयोग के प्रशिक्षकों की ओर से अविनाश दुबे ने आयुष विभाग द्वारा योग प्रशिक्षकों के लिए मंगाए गए आवेदन तथा मानदेय की राशि स्वीकृत करने के साथ योग प्रशिक्षकों के लिए परिचय पत्र जारी करने हेतु ध्यान आकर्षक कराया। श्री शर्मा ने बताया कि आयोग की ओर से आयुष विभाग को योग प्रशिक्षक हेतु आवेदन भेज दिया गया है तथा मानदेय की राशि के संबंध में शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षकों को परिचय पत्र प्रदान करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी फोटोग्राफ के साथ जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग बिलासपुर में जमा करने कहा गया जिसे प्रमाणित कर विभाग द्वारा योग आयोग को भेजा जाएगा।
बैठक के अंत में योग आयोग के सचिव श्री एम.एल. पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। बैठक में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री एच.खलखो, श्री आर.के.साहू, एस.के.मिश्रा, जी.आर.चन्द्रा, डी.एल.बरैठ, योग शिक्षक अविनाश दुबे सहित अन्य योग प्रशिक्षक उपस्थित थे।