प्रांतीय वॉच

नहीं रहे डॉ. रतनलाल अग्रवाल, अमलडीहा वाले

Share this

विकास अग्रवाल/खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म राम मंदिर कंपलेक्स में मीनाक्षी मोबाइल के संचालक और क्षेत्र में सुप्रसिद्ध डॉ रहे डॉ रतनलाल अग्रवाल अमलडीहा वाले का दुखद निधन 75 वर्ष की आयु में बुधवार की शाम 7:00 बजे के लगभग हो गया वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे उनके निधन के समाचार से हमालपारा जवाहर कॉलोनी सहित नगर में शोक की लहर है। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले डॉक्टर रतनलाल अपने पीछे धर्मपत्नी, पुत्र, पोता, पोती सहित पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ परलोक सिधार गए है। 2 दिसंबर गुरुवार को इनकी अंतिम यात्रा जवाहर कालोनी से निकलकर स्थानीय मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र नरेंद्र अग्रवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। इनके निधन से बालकराम पटेल गिरधर गुप्ता डॉ आरसी अग्रवाल सहित नगर की सामाजिक संस्थाओं मारवाड़ी युवा मंच , प्रेस क्लब, गायत्री ट्रस्ट, लायंस क्लब आदि ने दुःख प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *