कोरिया : बंद के समर्थन में उतरे लोग सड़क पर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर भी है साथ मे, पूरा शहर हो गया है बन्द
टीएस बाबा प्रभारी बनाए गए है मैं उस बैठक में था, मैं सीएम साहब के साथ हुए निर्णय को बताने आया हूँ, मैं आपके साथ हूँ, कल जो हुआ मैं उसके खिलाफ हूँ- नजीर अजहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरिया के प्रभारी बनने से किया इनकार- सूत्र।