संजय महिलांग/नवागढ़ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास को वापस किये जाने पर छत्तीसगढ़ की सियासत फिर से मचल उठी जिसपर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को खूब घेरा जिसपर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने राज्य सरकार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को न ही प्रदेश की गरीबों की चिंता है न ही उनके टूटे – फूटे मकान में किस प्रकार गुजर बसर कर रहें होऐंगे उसकी चिंता है गर्मी,बरसात और अभी की कड़कड़ाते ठंड में प्रदेश की जनता किस प्रकार गुजर बसर कर रहीं होगी और ये सब से लोगो के जान को बचाकर उचित व्यवस्था कर सुविधा उपलब्ध कराने के बजाये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिये जा रहे प्रधानमंत्री आवास जिससे छत्तीसगढ़ में 7.81 लाख का लक्ष्य पूरा हो सकता था और लोगो को आवास उपलब्ध कराया जा सकता था पर मुख्यमंत्री द्वारा यह कहकर वापस कर दिया जाता है क्योंकि आवास का नाम प्रधानमंत्री आवास है तो उसका पूरा कार्य प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा या रेसयों को 90% और 10% का किया जाये जो पूर्व से भाजपा कार्यकाल से छत्तीसगढ़ में चले आ रहा जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा और मुख्यमंत्री द्वारा 60% और 40% रेश्यो को मिलाकर 100% कर लोगो को मकान उपलब्ध कराया जाता था पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री कोष से लगने वाले रेसयों को नहीं लगाने के वजह से लाखों गरीब परिवारों का हक़ मारकर उनका बद्दुआ ले रहे है अपने आशुओं का बदला छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश सरकार से सूद सहित वापस लेगी जिसका जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेतागण होऐंगे पंद्रह साल के इतिहास में न ही लोगो को बारदाना के लिए परेशानी हुई थी न ही जनप्रतिनिधियों को फंड के लिए बेमेतरा जिला में तो ये आलम है कि जिला पंचायत सदस्यों को जो हक मिलना चाहिये उसको भी कांग्रेस नेतागण ईधर – उधर मद में खर्च कर रही जिससे जिलापंचायत सदस्य विकास कार्य न कर सकें जो छत्तीसगढ़ की जनता के नजरों में है और जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी
- ← भाजपा के टिकट पर वर्तमान महापौर चंद्रकांता मांडले देवबलोदा से पार्षद चुनाव लड़ेंगे
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने जारी लिए पार्षद प्रत्याशियों के नाम →