कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर । कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने आज जन जनचौपाल में जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं और मांगों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनचौपाल में आज 35 लोगों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं एवं मांग रखी। जनचौपाल में अकलतरी निवासी श्री राजकुमार, ग्राम मड़ाई निवासी श्री मोहन लाल साहू, गौरवपथ वार्ड न. 2 निवासी श्री साधेलाल पात्रे, ग्राम बेड़ापाट के समस्त ग्रामीण, रतनपुर निवासी श्री नन्हें राम माड़वा, बिटकुला निवासी श्री रामाधार, खम्हरिया निवासी श्रीमती भद्रिका कौशिक, कुकदा निवासी श्री छोटेलाल सूर्यवंशी, सरपंच धनगंवा, सहित अन्य लोगों ने मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया।
आईटीआई कोनी में कैम्पस का आयोजन 3 दिसम्बर को
बिलासपुर । आईटीआई कोनी में 3 दिसम्बर 2021 को जेसीबी कम्पनी की ओर से टेक्निकल ट्रेनिंग एवं जेसीबी अप्रेंटिसशीप के लिए विभिन्न व्यवसायों हेतु कैम्पस का आयोजन किया गया है। जेसीबी कम्पनी की ओर से जेसीबी टेक्निकल ट्रेनिंग के पद पर 16 हजार 970 रूपये मासिक की दर पर 1 वर्ष के लिए विभिन्न व्यवसाय (फिटर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशयन, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, आरएसी, इंस्टु्रमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमेन, पेंटर जनरल) के 2017 से 2020 के बीच पास एवं अप्रंेटिसशीप पास या 01 वर्ष का अनुभवी जो शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18-25 वर्ष हो या 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत हो। इसी प्रकार जेसीबी अप्रेंटिसशीप हेतु 9 हजार मासिक पर विभिन्न व्यवसाय (फिटर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, आरएसी, इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमेन, पेंटर जनरल) के 2020 में पास हो तथा केवल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18-23 वर्ष हो एवं 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत हो। ऐसे अभ्यर्थी 3 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कैम्पस में समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते है।

