सुकमा : उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले में तीन नव निर्मित धान केंद्रों का शुभारंभ कर जिले के कृषकों का उत्साह और बढ़ा दिया। लखमा ने छिंदगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम कुंदनपाल, कांजीपानी और बिरसठपाल में नवीन धान केंद्रों का शुभारंभ किया। उन्होंने कुंदनपाल स्थित धान खरीदी केंद्र में कांटा-बांट की पूजा अर्चना कर दो महिने तक चलने वाले राज्य सरकार की किसान हितैषी महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत की। लखमा ने इन धान खरीदी केन्द्रों की स्थापना के लिए क्षेत्रीय किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विगत वर्ष जिले में तीन नवीन धान उपार्जन केन्द्र केरलापाल, नेतनार और एर्राबोर में भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए थे जिससे निश्चित ही कृषकों को अपने वर्ष भर की उपज विक्रय करने में सहूलियत हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष और स्थानों पर भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
- ← फिर से पैर पसार रहा कोरोना : सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों वाले नहीं करा रहे कोरोना जांच, होम आइसोलेशन से परहेज
- शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे: कार से की रेकी, फिर बनाया सूने मकान को निशाना, कलेक्टर के घर चोरी कर चुका है चोरी →