देश दुनिया वॉच

हैंडपंप से निकलने लगी शराब … तो जमीन खोदकर निकाली गई सैकड़ों लीटर अवैध शराब

Share this

दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब एक हैंडपंप से शराब निकलने लगी. दरअसल आबकारी विभाग की टीम जब अवैध तरीके से बनाए जा रहे शराब को पकडऩे के लिए कंजर डेरा नाम के गांव में दबिश दी तो एक खेत में धरती के अंदर शराब को छुपाकर रखा गया था.आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीना दिगुवां ग्राम में दबिश देकर अवैध शराब और शराब बनाने के सामान को जप्त कर लिया. आबकारी विभाग की टीम ने मौके से करीब 6 हजार किलोग्राम गुड़, लाहन सहित करीब 5 लाख की सामग्री को बरामद किया है जिसका इस्तेमाल शराब बनाने के लिया किया जाता था.खासबात यह है कि लोगों ने सैकड़ों लीटर शराब जमीन के अंदर गाड़कर रखी थी जिसे आबकारी विभाग की टीम ने हैंडपंप से निकालकर मौके पर ही नष्ट कर दिया.अवैध शराब के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. कार्रवाई का दूसरा मानवीय पहलू यह रहा कि जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन कार्रवाई के दौरान यहां के बच्चों से भी मिलीं और उनको इन गलत काम को छोड़कर पढऩे-लिखने के लिए समझाया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *