प्रेमलाल पाल/धरसींवा : शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसीवां में दिनांक 29/11/2021 के रेड रिबन क्लब एवं एन. एस. एस इकाई द्वारा एच.आई.वी एड्स बिमारी के प्रति आमजनता को जागरूक करने के उददेश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवको द्वारा रैली निकालकर एच.आई.वी के रोकथाम, लक्षण एवं जांच हेतु हेल्पलाइन नंबर आदि को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया साथ ही विभिन्न स्लोगन जैसे:- एड्स सप्ताह पर है नारा, एड्स मुक्त हो विश्व सारा आदि के द्वारा जागरूक करने का प्रयास किया गया रैली को रेड रिबन तथा एन. एस. एस का झण्डा लहराकर प्रारंभ किया गया, जिसमें मुख्य रूप से श्री कौशल किशोर सहा प्राध्यापक वनस्पति विभाग एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ रश्मि कुजुर सहा. प्राध्यापक समाजशास्त्र तथा श्री देवाशीष प्रधान अतिथि व्याख्याता, पी.जी.डी.सी.ए. एवं रेड रिबन क्लब के सदस्य एन. एस. एस के दलनायक अनिल यदु के सहित लगभग 130 से अधिक स्वयं सेवक इस रैली के हिस्सा बने। जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमति विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।
एड्स जागरूकता रैली

