विकास अग्रवाल/खरसिया। नगर की प्रतिष्टित फर्म मांगेराम महाबीर प्रसाद गोयल के संचालक महावीर प्रसाद गोयल जिनको नगरवासी बड़े प्यार से महावीर एमएलए कहकर बुलाते थे इनका आकस्मिक निधन 28 नवम्बर को प्रातः 5.00 बजे 71 वर्ष की आयु में हो गया। इनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में दोपहर को किया गया इनको मुखाग्नि इनके बड़े पुत्र संजय गोयल ने दी। इनके 4 पुत्र संजय गोयल, संतीश गोयल, टिंकू गोयल और रितेश एवमं इनकी एक पुत्री सहित नाती पोते से भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़कर गोलोक गमन कर गए है। महावीर प्रसाद गोयल के आकस्मिक निधन से स्टेशन रोड सहित नगर में शोक की लहर है।
नही रहे महावीर एमएलए

