कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : एसडीएम ने एक आदेश जारी कर दिया,इस आदेश में पटवारियों के बीच खलबली मची हुई है, और तो और राजस्व विभाग हड़बड़ा गया है,दरसल रायपुर में भी एसडीएम ने पटवारियों से मंगाई थी अवैध प्लाटिंग की जानकारी,उसके बाद बिलासपुर में भी एसडीएम ने आदेश जारी कर दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एसडीएम के इस आदेश के बाद कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।और अवैध प्लाटिंग का जखीरा सामने आ सकता है। फिलहाल तो इस आदेश के बाद पटवारियों की रातों की नींद उड़ चुकी है,और अब इस आदेश का पालन करने में पटवारी जुटे हुए है,आपको यह भी बता दे कि एसडीएम ने सभी पटवारियों से अवैध प्लाटिंग की लिस्ट,खरीदने वाले का नाम,गांव,पता,खसरा नम्बर,रकबा,और कितने भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई है। इन सभी की लिस्ट तैयार कर सूची भेजने निर्देशित किया गया है।
एसडीएम के आदेश से पटवारियों के बीच मची खलबली
