रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर आपरेटर संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांग लेकर सोमवार को हड़ताल में बैठ गए। राजधानी के बूढ़ा पारा धरना स्थल में संघ ने अपनी मांग 9 माह से बढ़ाकर 12 माह का वेतन दिया जाए और मानदेय बढ़ा जाए। संघ के संयोजक विद्या शंकर यादव ने बताया कि मानदेय को शासन ने बढ़ा दिया है। और 9 माह से बढाकर 12 माह का वेतन वाले मांग प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग प्रक्रियाधीन होने के कारण और किसानों को कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए आगामी तारीख तक हड़ताल को स्थगित कर दिया है। आज से सभी काम पर लौटेंगे। दूसरी ओर जैसे आपरेटर संघ हड़ताल की सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन की नींद उठ गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने सोसायटियों के अन्य कर्मचारियों की मदद लेकर टोकन वितरण शुरू किया और साफ्टवेयर को अपलोड कराया गया।
धान खरीदी एक दिसंबंर से, सोसायटियों में बांटा किसानों को टोकन
प्रदेश में एक दिसंबर से धान खरीदी की शुरूआत हो रही है। दूसरी ओर सोमवार को रायपुर जिले के सोसायटियों में किसानों को टोकन बांटा गया है। अब जिन किसानों को टोकन मिला है जो सीधे खरीदी केंद्र में धान को बेच सकते है। इधर प्रशासन ने लघु और सीमांत किसानों को बारदाना को लेकर बड़ी राहत दी है। पहले किसानों को 25 प्रतिशत बारदाने देने थे, लेकिन अब इसमें बाध्यता को हटा दिया है। किसान जरूर अपना बारदाना दे सकते है उसके बदले शासन 18 रुपये प्रति बारदाना के हिसाब से पैसे भी देंगे।
उल्लेखनीय है कि धान खरीदी को लेकर रविवार अौर सोमवार रायपुर जिले 137 खरीदी केंद्रों में ट्रायल भी हो चुके है। अधिकारियों का दावा है कि सभी सोसायटियों में बारदाना पहुंच गए है। किसानों को बारदाने को लेकर कोई समस्या अाने वाले दिनों में नहीं होगी। इधर टोकन लेने के लिए सोसायटियों में किसानों की लंबी लाइनें लगी थी। सुबह से किसान सोसाटियों की ओर रूख किए थे, जो देर शाम तक सोसायटियों के कर्मचारियों द्वारा टोकन दिया गया।
गोठानों में पैरादान जनजागरण अभियान
सोमवार को जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में गोठानों में पैरादान को जनजागरण अभियान के रूप में चलाकर किसानों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रचार करने का निर्णय लिया। किसान खेत में पड़े पैरा को गोठान के लिए स्वेच्छा से दान करें, ताकि पशुअों को चार उपलब्ध होता रहे। वहीं इस वर्ष उद्यानिकी विभाग में मौसम अाधारित फसल बीमा लागू है। किसान सब्जी की फसल के लिए फसल बीमा कराकर बीमा का लाभ ले सकते हैं। बैठक में सभापति राजू शर्मा, कृषि उप संचालक आरके कश्यप, सदस्य माखन कुर्रे, समेत कृषि स्थायी समिति, उप संचालक उद्यान, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के अधिकारी, मछली पालन विभाग के अधिकारी, क्रेडा, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।