केशकाल : एक ओर जहां केशकाल नगरीय क्षेत्र ल साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अपने पैर पसार रहा है, जिसके रोकथाम के लिए पूरा स्वास्थ्य अमला भरसक प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी ओर केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुँएमारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा कार्यों में कोताही बरती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल विकासखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम कुऍंमारी के उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व स्टाफ नर्स द्वारा लगातार अनुपस्थित रहते हैं जिसकी वजह से अस्पताल आने वाले स्थानीय मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए कुऍंमारी के सरपंच ने केशकाल पहुंच कर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. बिसेन को लिखित रूप से शिकायत कर अनुपस्थिति कर्मचारियों को नियमित रूप से अस्पताल आने व जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करने हेतु निवेदन किया है।
कुऍंमारी सरपंच ने उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर केशकाल बीएमओ से की लिखित शिकायत
