
* डॉ आर बी सोनवानी के महाविद्यालय में आने के बाद महाविद्यालय का शिक्षा के स्तर में ब्यापक सुधार हुआ वही महाविद्यालय व्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है ऐसे में प्राचार्य के विरुद्ध कारवाही किया जाना समझ से परे है,
बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | बलरामपुर जिले के शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आर बी सोनवान के निलंबन आदेश के बाद छात्र-छात्राओं में व्यापक आक्रोश देखा गया सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं डॉ आर बी सोनवानी के निलंबन आदेश के विरोध में महाविद्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए | वही महाविद्यालय के सभी स्टाफ के द्वारा कलम बंद आंदोलन किया गया, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम गौतम सिंह जनभागीदारी समिति के सदस्य अशोक जयसवाल एल्डरमैन अभिषेक सिंह, छात्राओं से बात करने पहुंचे और आश्वासन दिए उसके बाद ही छात्र-छात्राओं का आंदोलन स्थगित हो सका, बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था | विगत कुछ दिन पूर्व महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार डॉ आर बी सोनवानि के ऊपर महाविद्यालय की छात्रा के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया गया था, जिसका निष्पक्ष जांच किये बगैर निलंबन कर दिया गया है इस बीच शुक्रवार को प्रभारी प्रचार के निलंबन आदेश आने के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं महाविद्यालय गेट के बाहर धरने पर बैठ गए, जिसकी सूचना प्रशासन को तत्काल दी गई मौके पर एसडीएम गौतम सिंह जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अशोक जायसवाल एल्डरमैन अभिषेक सिंह पहुंचे जिनके द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को समझाइश दी गई जिसके बाद आंदोलन स्थगित हो सका |

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि डॉ आर बी सोनवानी के महाविद्यालय में आने के बाद महाविद्यालय का शिक्षा के स्तर में ब्यापक सुधार हुआ वही महाविद्यालय व्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है ऐसे में प्राचार्य के विरुद्ध कारवाही किया जाना समझ से परे है, हम सब छात्र-छात्राएं इसका पुरजोर विरोध जब तक निलंबन वापस नहीं होगा करते रहेंगे | छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब महाविद्यालय में 2016 में डॉक्टर आरबी सोनवानी आए थे उस समय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या 450 थी आज बढ़कर 1350 हो गई है इससे समझा जा सकता है कि महाविद्यालय किस प्रकार से विकास कर रहा है ऐसे में कर्मठ प्रचार को हटाया जाना महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ कुठाराघात किया जा रहा है | महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी कलम बंद आंदोलन महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य के निलंबन आदेश के बाद शुरू कर दिया है जहां छात्र छात्राओं में व्यापक आक्रोश देखा गया वही महाविद्यालय के स्टाफ में भी कलम बंद आंदोलन कर निलंबन का विरोध किया गया, महाविद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापकों ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में नियमित प्रधानाध्यापक आना नहीं चाहते हैं ऐसे में डॉक्टर आरबी सोनवानी आकर अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं परंतु इनके बाद इस प्रकार के कारवाही हम सब को आहत कर रहा है | इस संबंध में एसडीएम गौतम सिंह ने कहा के छात्र-छात्राओं की आंदोलन की सूचना पर में मौके पर गया था महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया वही छात्र-छात्राओ ने कहा कि सभी का बयान नहीं लिया गया है इसके लिए कमेटी गठित कर बयान लिया जाए अन्यथा हम लोग विद्यालय में नियमित शिक्षा का संचालन नहीं होने देंगे |
