प्रांतीय वॉच

भिलाई में आचार संहिता लागू होते ही शहर के अंदर प्रवेश करने वाले मार्गो पर पुलिस ने शुरू की जांच

Share this

भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | जिले में भिलाई रिसाली भिलाई 3 जामुल में नगरी निकाय चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगते शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी मार्गों में नाकाबंदी पॉइंट लगा कर सघन चेकिंग की जा रही है | जिला दुर्ग के 30 से अधिक फिक्स एवं नाकेबंदी पॉइंट्स में 150 से अधिक पुलिस जवानों के द्वारा की जा रही है चेकिंग | नाकाबंदी पॉइंट्स एवं फिक्स पॉइंट में स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पहुंचकर लिया गया जायजा |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *