प्रांतीय वॉच

भागवत कथा सुनने पहुंचे प्रदेश के मुखिया बघेल, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

Share this

प्रेमलाल पाल/धरसींवा : धार्मिक पर्यटन स्थल माँ बंजारी धाम खपरी मढ़ी में इन दिनों धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के सपरिवार द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक भागवत भूषण आचार्य पंडित चंदन प्रसाद शर्मा पथरी (सिलयारी) वाले द्वारा ब्यास पीठ से रसिक श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा हैं। कथा के चौंथे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बतौर अतिथि कार्यक्रम में सम्मलित हुए। मुख्यमंत्री सर्वप्रथम तिल्दा-नेवरा से लगे बोइरझिटी गांव में श्रद्वांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां हाल ही में निधन हुए छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रामकुमार सिरमौर के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किए। तत्पश्चात भागवत कथा स्थल बंजारी धाम पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बाजे-गाजे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने माँ बंजारी और भागवत भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना किए। मुख्यमंत्री ने कथावाचक पंडित चंदन प्रसाद शर्मा से आशीर्वाद ग्रहण कर कथा का श्रवण भी किए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतू धन्यवाद ज्ञापित किए। कार्यक्रम में आसपास गांव के जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता और भारी संख्या में कथा का रसपान करने वालें रसिक श्रोतागण उपस्थित रहे।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में विशेष रूप से गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ विकास निगम अध्यक्ष, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, किरणमयी नायक छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष, सुमन देवव्रत नायक जनपद अध्यक्ष, धरसीवां ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, राजू शर्मा,अनिल सोनी , रूपेश बघेल , युवा कांग्रेस अंकित वर्मा , कूंरा नगर अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा , उपाध्यक्ष अनिल बघेल सहित आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *