जांजगीर-चाम्पा : चन्द्रपुर पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. चन्द्रपुर थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली, सारथी मोहल्ला में एक शख्स ने बिक्री के लिए महुआ शराब रखा है. इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी और 2 जेरिकीन में 12 लीटर महुआ शराब को जब्त किया. मामले में पुलिस ने आरोपी अजय सारथी को गिरफ्तार किया है और आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई, भेजा गया जेल
