प्रांतीय वॉच

पुल ,सड़कों व पर्यटन के स्वीकृति की मांग को लेकर विभागीय मंत्री से मिली विधायक रंजना साहू

Share this

नरेश राखेचा/धमतरी : विधायक रंजना साहू ने गृह लोकनिर्माण ,धर्मस्व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा किए जिसमे धमतरी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मार्गो व ग्रामीण सड़को की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।साथ ही कोलियारी दर्री खारेंगा मार्ग एवं कुरमातराई दरगहन भेंडरा कोर्रा मार्ग जो ADB परियोजना में शामिल कार्य का DPR तैयार करवाकर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया ।विधायक श्रीमती साहू ने साथ ही साथ रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव के स्थल को विकसित करने व पर्यटन में शामिल कर सौन्दरीकरण कार्य सहित सुविधा विस्तार करने की मांग रखी । वही पुल निर्माण जो बजट में शामिल है उसकी प्रशासकीय स्वीकृती प्रदान करने के अनुरोध किया। जिसके संबंध में मंत्री जी द्वारा मांग को जल्द ही पूरा करने एवं बजट में शामिल करने का आश्वाशन दिया । धमतरी विधानसभा के सभी कार्यों को विधायक जी ने अपने विशेष रूप से प्राथमिकता देने की बात कही वहीं मंत्री जी को खरेंगा मार्ग में होने वाले अनेक घटनाएं होने का अभाव रहता है यहां के जनता को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उसे पटरी कार्य व संधारण करने की मांग रखी जिससे आवागमन सुलभ हो सके । इन सभी मांगो को मंत्री जी के समक्ष रखा व जल्द ही स्वीकृति की मांग की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *