प्रांतीय वॉच

वार्ड नं. 02 के वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, पार्षद विपक्ष का बहाना बनाते हुए कर रहा अपना बचाव

Share this

तिलकराम मांडवी/डोंगरगढ़ :   लोकतंत्र प्रजातंत्र में निर्वाचित प्रतिनिधि का एक अलग ही महत्व होता जिसे आम जनता अपने हितों को ध्यान रखते हुए मतदान प्रणाली से उसे चुनकर अपना प्रतिनिधित्व करने वार्ड की जिम्मेदारी यह सोच कर सौंपती है कि वे वार्ड वासियों का हरसम्भ उनके हितों का स्वास्थ्य बिजली पानी स्वछता का विशेष ध्यान रखे । लेकिन वार्ड नं. 02 अपने आप में हाल बया कर रही थी वही देखने में मिला जहाँ नालियां कचरों से बजबजाती नजर आई जैसे महीनों साफ सफाई l
नही की गई हो वही नालियां किसी प्लानिंग के
तहत नही बनाये जाने से अव्यवस्थित नजर आई
जिससे वार्ड में अधिकतर नालियों से बहने वाली
पानी की निकासी नही होने से पानी स्थिर नजर
आई जिससे मच्छरों व जीवाणु विषाणु कीड़ो के पलने से बीमारियों के फैलने की स्थिति उतपन्न होते नजर आई ।  वही आश्चर्यजनक स्थिति भी नजर आई जहाँ पर दो बार पार्षद चुने जाने के बाद भी वार्ड में विकास नजर नही आई जितनी होनी चाहिए थी हम आप को बता दे इस वार्ड नं. 2 के पार्षद राजेश गजभिये जी हैं जो भाजपा समर्पित हैं जब वार्ड की वर्तमान स्थिति को लेकर उंसके सवाल पर कैमरे के सामने जवाब देने से बचते नजर आए और उल्टा मीडिया को  ही अपनी जिम्मेदारी सौपने लगे और कहने लगा की मैं कैमरे के सामने तब आऊंगा जब आपके कैमरे में मेरे जवाब देने से मेरे वार्ड में विकास कार्य प्रारंभ होना सुनिश्चित होगा । पार्षद राजेश गजभिए ने मीडिया से मुलाकात के दौरान कहा कि वे भाजपा से है और नगर राज्य में नगर पालिका अध्यक्ष भी कांग्रेस से है इसी लिए पालिक में उनके द्वारा वार्ड के विकास हेतु राशी व विकास कार्य हेतु रखे गए प्रस्ताव को परिषद की बैठक में नही रखा जाता और न ही एजेंडे में शामिल किया जाता है ऐसे में वार्ड में विकास सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ढप हैं वही आरोप लगाया की पूर्व में एक करोड़ 35 लाख की राशि नगर पालिका को विकास हेतु मिले थे उसमें भी इस वार्ड को अछूता रखा गया । ऐसे में पार्षद वार्ड में विकास कार्य कैसे कराएगा। बहरहाल यह कहा जा सकता हैं कि आखिर ये कैसी सासन व्यवस्था हैं जो नगर के आम जनता नागरिकों को प्रतिनिधियों को पार्टीगत दृष्टिकोण से देखता हैं क्या आम नागरिक इन सब के लिए दोषी है जो इन सभी जनप्रतिनिधियों को चुनकर लाती हैं ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *