(महासमुंद ब्यूरो ) | मितानिन दिवस पर जिला सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद छत्तीसगढ़ द्वारा जिले में कार्यरत मितानिन दीदी बहनों का सम्मान किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे सुशील कुमार तिग्गा उप पंजीयक सहकारी संस्था महासमुंद एवं संस्था के अध्यक्ष गुरूवंश सिंह चावला द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में श्रीमती चमेली निर्मलकर , श्रीमती क्षत्राणी ध्रुव , एवं श्रीमती रानी शर्मा का सम्मान शिल्ड और शाल भेंट कर किया गया | इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित कुल कुल 51 मितानिनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार तिग्गा के द्वारा सहकारी समितियों के पंजीयन संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई तथा लाभ हानि के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा कि महिलाएं सहकारिता के माध्यम से अपना आर्थिक विकास कर सकती है | संस्था के अध्यक्ष गुरूवंश सिंह चावला ने उक्त कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करने के बारे में बताया और सहकारी संस्थाओं में महिलाओं की विशिष्ट भूमिका के संबंध में जानकारी दी | सहकारी संस्थाओं के संबंध में एस.आर. बंजारे सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक द्वारा महिलाओं के लिए सहकारिता सहकारी संस्थाओं में महिलाओं की भूमिका महिलाओं का आर्थिक विकास में सहकारिता का योगदान और मितानिन बानो का सहकारी संस्थाओं का योगदान संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी उदाहरण सहित प्रस्तुत किए गए | उन्होंने कहा यह जिले का मितानिन दिवस के अवसर उनका पहला सम्मान कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत की गई है प्रत्येक वर्ष ऐसे सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए मितानिन अपने पारा मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं का प्रसव की सलाह देते हैं और प्रसव के बाद नवजात का देखभाल करने का सलाह देते हैं इसके अतिरिक्त छोटी-छोटी बीमारियां जैसे दस्त बुखार सर्दी खांसी का शुरुआती इलाज की और जरूरत अस्पताल भेजते हैं यह शासकीय कर्मचारी नहीं होते हुए भी समाज में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक मदद भी करते हैं इस तरह वे समाज में जागरूकता पैदा करते हैं और समाज सेवा का पूर्ण काम करती है |
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस.आर. बंजारे सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक डी.डी जोगांश अंकेक्षण अधिकारी प्रताप महंती , श्रीमती सीमा डोंडेकर प्रतिनिधि जिला सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का संचालन दिनेश बंजारे के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन गैंदलाल कौशिक संस्था के प्रबंधक द्वारा किया गया |