बिलासपुर : बिलासपुर में प्रदेश के राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का मंगलवार को निशाना चूक गया। उनके साथ पहुंचे अन्य नेता भी निशाना लगाने में सफल नहीं हो सके। मौका था विकास खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का। प्रभारी मंत्री प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया। निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन तीर निशाने पर नहीं लगा।

कोटा के गवर्नमेंट डीकेपी हायर सेकेंडरी स्कूल में राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि स्कूली छात्राओं के लिए विकास खंड स्तरीय यह प्रतियोगिता शुरू की गई है। जिसमें छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने सरकार की नीति के तहत हर स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। सरकार द्वारा शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य, सड़क और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि मजदूर, किसान, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग सभी के लिए राज्य सरकार की ओर से बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी है। इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को 67 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना कर सरकार ने उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा गरीब छात्रों तक पहुंचाई है।
प्रतियोगिता में 100 छात्राएं ले रही हैं हिस्सा
आयोजित इस कार्यक्रम में 100 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके प्रसाद और अन्य अधिकारियों के साथ ही कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष, विजय केशरवानी, आदित्य दीक्षित, स्कूल की प्राचार्य डॉ. अनिता दुबे, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

