- भूपेश बघेल कैबिनेट द्वारा लिए गए जनकल्याणकारी निर्णय स्वागतेय
दुर्ग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कैबिनेट की बैठक में बहुत ही संवेदनशील मुद्दों पर जनकल्याण कारी निर्णय लिए गए हैं, जो स्वागतेय है। एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत पेट्रोल व डीजल के वैट टैक्स क्रमशः 1 व 2 प्रतिशत कम किये गए हैं,जिससे हमारे प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें तुरंत कम हो गई। ज्ञात हो कि सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल सरकार ने अभी तक वैट टैक्स में कभी कोई बढ़ोतरी नहीं की थी ,इसके विपरीत आमजनता के हितार्थ आज वैट टैक्स में कमी ही की है।वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार केंद्रीय उत्पाद शुल्क व अन्य ड्यूटी व सेस लगाकर दिनप्रतिदिन पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि की है।प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह जनहितैषी फैसले लेकर महंगाई कम करें, टैक्स घटाएं और आमजनता को राहत दें।हमारे राज्य में भाजपा के जो नेता भूपेश बघेल सरकार के विरोध में वैट टैक्स घटाने दिखावटी धरना प्रदर्शन चक्काजाम कर रहे हैं,वे अपने नेता व प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क,अन्य ड्यूटी व सेस कम करने को बाध्य करें,जिससे पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित सभी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमत स्वतः कम हो जाएगी। देवेश मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल कैबिनेट ने चिकित्सा महाविद्यालय, दंतचिकित्सा महाविद्यालय,नर्सिंग महाविद्यालय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापक की सीधी भर्ती का एलान किया है,जिससे युवाओं को शासकीय नौकरी में अवसर मिलेगा। शिक्षाकर्मी संवर्ग में पदोन्नति के लिए 5 साल के अनुभव को शिथिल करते हुए 3 साल करने से तीन साल के अनुभवियों को भी प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला शिक्षक तथा व्याख्याता में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। सहकारी समितियों को धान उपार्जन से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए भूपेश बघेल सरकार उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत सरकार उन्हें एकमुश्त क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करेगी। संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिये गये निर्णय आम जनता के लिए लाभकारी व विकासोन्मुखी होगा।