रायपुर वॉच

बिलासपुर जोन के नागपुर रेलमंडल में काम, इतने दिनों तक रद रहेंगी ये ये तीन ट्रेनें

Share this

बिलासपुर। नागपुर रेल मंडल अंतर्गत राजनांदगांव व कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन को कोका रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम चल रहा है। इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने तीन ट्रेनें रद कर दी है। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। पर रेलवे का मानना है कि नान इंटरलाकिंग का काम होते ही यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा। इस रेल खंड में चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल ट्रेन, 08743 गोंदिया-ईतवारी स्पेशल ट्रेन, 08744 ईतवारी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन व 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन मंगलवार से 25 नवंबर तक नहीं चलेंगी। हालांकि इस बार रेलवे ने यात्रियों को सूचना देने में विलंब की है।यह पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी जिस दिन ट्रेन प्रभावित होती है उसी दिन जानकारी मिलती है। एकाएक परिचालन रद होने के कारण यात्रियों को दिक्कत होती है। इनमें रायपुर, दुर्ग के अलावा बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा, रायगढ़, चांपा सभी जगहों के यात्री शामिल है।

परेशान हुए यात्री, वैकल्पिक व्यवस्था तलाशते रहे

अभी सभी दिशाओं की ट्रेनें प्रभावित है। चक्रधरपुर रेलवे में विस्फोट के कारण आजाद हिंद व कुछ प्रमुख ट्रेनें अब तक विलंब से चल रही है। वहीं भारी बारिश के कारण विजयवाड़ा रेल मंडल के पदगुपाडु- नेल्लोर स्टेशन के मध्य ट्रैक पर पानी भर गया है। इसके कारण एक बाद एक ट्रेनें रद हो रहीं है। मंगलवार 22619 बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद रही। इसके चलते यात्री परेशान हुए। कुछ यात्री तो जिन्हें बेहद जरुरी काम से जाना था वे स्टेशन पहुंचकर वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। वैसे भी एकाएक ट्रेन रद होना यात्रियों के किसी झटके से कम नहीं होता। एक से डेढ़ महीने पहले रिजर्वेशन कराने के बाद यात्रा के दिन ट्रेन नहीं चलने से परेशानी होती ही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *