तापस सन्याल/दुर्ग : सांसद विजय बघेल जी से मिलकर दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक वया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल प्रारंभ करने हेतु समाज प्रमुखों ने चर्चा कर ज्ञापन पत्र दिये l दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मण्डल के पूर्व सलाहकार समिति सदस्य व आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के.उमाशंकर राव ने बताया कि उपरोक्त मांग पर सांसद विजय बघेल जी ने लोकसभा सदन वर्ष 2019-20 में लगातार दो बार दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक नई रेल की सुविधा दिये जाने हेतु सार्थक पहल किये।समाज प्रमुखों ने सांसद के प्रति हर्ष व्यक्त कर आभार जताया। आन्ध्र-उत्कल समाज के प्रमुख के.उमाशंकर राव, बी.जोगा राव, ए. दुर्योधन राव, वाई. भास्कर राव, एम.वेंकट राव ने सांसद श्री विजय बघेल जी से उनके निवास सेक्टर-5, भिलाई में मुलाकात किये। इस शीतकालीन सत्र में दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक नई रेल सुविधा हेतु पुनः पहल करने की मांग कर ज्ञापन सौपे। आन्ध्र उत्कल समाज के महिला, पुरुष व युवाओं ने कई बार बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धरना, प्रदर्शन एवं आंदोलन किये।
सांसद विजय बघेल जी से मिलकर दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक वया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल प्रारंभ करने हेतु समाज प्रमुखों ने चर्चा कर ज्ञापन पत्र दिये
