देश दुनिया वॉच

पठानकोट में आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट, सभी पुलिस नाके को हाई अलर्ट पर रखा गया

Share this

पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में धीरा पुल के पास आर्मी कैंट के त्रिवेणी द्वार गेट पर सोमवार देर रात ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ये ग्रेनेड फेंका है. पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. ब्लास्ट के बाद पठानकोट और पंजाब के सभी पुलिस नाके हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. साथ ही पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन और अन्य आर्मी कैंट इलाकों की सुरक्षा बढ़ा गई है.

सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने ग्रेनेड का कुछ टुकड़ा घटनास्थल से बरामद किया है. घटना की जांच जारी है. पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया, “प्रथम दृष्टया पता चला है कि यहां ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. आगे जांच जारी है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है. हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है.”

करीब 6 साल पहले, 2 जनवरी 2016 को पठानकोट वायु सेना बेस पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें एयरफोर्स के एक कमांडो सहित 6 जवान शहीद हुए थे. इसे बहुत बड़ी सुरक्षा चूक मानी गई थी. सुरक्षाबलों ने हमले के बाद चले ऑपरेशन में 5 हमलावरों को मार गिराया था. सभी आतंकियों ने इंडियन आर्मी की वर्दी पहन रखी थी और वे एयरफोर्स स्टेशन के अंदर घुसने में कामयाब हो गए थे.

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *