संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ के सफाई सुपरवाईजर अर्जुन यादव को छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष के समक्ष नवागढ़ में स्वच्छता की सुंदरता प्रदान करने के लिए आज सफाई कर्मियों ने सम्मान किया। सम्मान स्वरूप यादव को बेच, साल, टोपी, मास्क, पेन, डायरी, मुंदरी दिया गया इस अवसर पर अर्जुन यादव ने समस्त पार्षदों, एल्ड्रमेनो, नागरिकों को बधाई देते हुए नगर को स्वच्छ बनाए रखने का निवेदन किया।
अर्जुन यादव का किया सम्मान
