नई दिल्ली : जब भी किसी नदी की बात होती है तो लोग इसकी सफाई को लेकर जरूर बात करते हैं. अक्सर ये शिकायत सुनने को मिलती है कि भारत में नदियां काफी गंदी रहती है. लेकिन आप सभी को बता दें, भारत में एक ऐसी नदी भी है, जो अपनी सफाई की वजह से ही जानी जाती है. ये नदी इतनी साफ है कि इस नदी में नीचे पत्थरों और पेड़ों को आराम से देखा जा सकता है. इस नदी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि कोई बोट हवा में घूम रही हो. ये नदी एकदम कांच की तरह दिखाई देती है. शायद आपको हमारी इस बात पर यकीन न आए, लेकिन आपको बता दें इसका सबूत आप वायरल हो रही पिक्चर में देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ समय से एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक बोट दिखाई दे रही है. दरअसल, आपको बता दें ये बोट एक नदी घूमती हुई दिखाई दे रही है. हम बात कर रहे हैं मेघालय की उमनगोत (Umngot) नदी के बारे में. ये नदी भारत की सबसे साफ नदी में गिनी जाती है. आप सभी को बता दें इस नदी की खूबसूरती पर हर कोई कायल हो रहा है. बता दें कि उमंगोट भारत-बांग्लादेश सीमा के पास, एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) गांव में बहती है.
यहां देखें वायरल हो रही तस्वीर-
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. आप सभी पिक्चर को Erik Solheim नाम के पेज पर देख सकते हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘विश्व की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक भारत के मेघालय राज्य में है. उमनगोट नदी इसको देखकर ऐसा लगता है जैसे नाव हवा में है. पानी इतना साफ है. काश सभी नदियां उतनी ही स्वच्छ होतीं.’ इस पोस्ट पर अभी तक कुछ हजार लाइक्स देखने को मिले हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन भी साझा किया है.
लोगों के रिएक्शंस की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ज्यादा विज्ञापन मत करो वरना इतने लोग वहां जाकर इस नदी को यमुना बना देंगे’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कम आबादी ही नदी की सफाई का कारण है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो इस नदी को देखकर भरोसा ही नहीं हो पा रहा है’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये नदी बेहद ही खूबसूरत है, मैं एक बार जरूर यहां जाना चाहूंगी’ इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हजारों इमोजी भी देखने को मिल रही है.

