चिरमिरी ब्यूरो (भरत मिश्रा ) | एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के करीब पढ़ने वाले वनग्राम चिताझोर मे बसाहट करने वाले धरती पुत्र तथा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो व कोड़ाकू व अन्य जनजाति के बच्चों के बीच पहुँच कर क्षेत्र में पड़ रहे कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से संपदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमती रंजना पांडे ,सुनीता देवांगन , संगीता सिन्हा , अर्चना गोलाइट व मीना सिंह चौहान ने उन्हें गर्म ऊनी स्वेटर वितरित किए जिसका लाभ 31 परिवार के बच्चों को मिला इस अवसर पर संपदा महिला मंडल परिवार का स्वागत स्थानीय पार्षद व नगर पालिक निगम चिरमिरी नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने करते हुए कहा कि अपने सीमित संसाधनों की बदौलत संपदा महिला मंडल के सामाजिक कार्यों का लाभ शहरी आबादी के साथ-साथ वन क्षेत्रों में रहने वाले वनवासी परिवारों को बड़ी संख्या में मिल रहा है श्री सिंह के अनुसार कोरोना काल में संपदा महिला मंडल की सक्रियता से चिताझोर साजापहाड़ पौड़ी व अन्य वन कस्बों में निवासरत लोगों को जहां समय-समय पर खाद्यान्न मिलता रहा वहीं ठंड से राहत दिलाने के ऊनी कंबल ,शिक्षा को बढ़ावा देने वाले बच्चों से संबंधित सामग्री तथा ग्रामीण महिलाओं को मजबूत करने के लिए आवश्यक सामानों की उपलब्धता जिस प्रकार समय-समय पर संपदा महिला मंडल करता रहा है जिससे निश्चित रूप से वनवासी भाई बंधुओं को इस संकट काल में सहारा व संघर्ष करने का आधार मिलता रहा है पता हो संपदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र के इस सार्थक प्रयास से 31 परिवारों के बच्चों को समय पर गर्म ऊनी स्वेटर का लाभ मिला |
- ← मैट्स में ’वाइब्रेन्स 2021’ सम्पन्न , मैट्स स्कूल ऑफ इफार्मेशन टेक्नालॉजी विभाग का रंगारंग आयोजन
- राष्ट्रीय शिक्षा समागम में हुए कोरिया जिला के नवाचारी शिक्षक शिक्षक →