डोंगरगढ़ ब्यूरो (तिलकराम मंडावी ) | विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम अमलीडीह में स्वामी विवेकानंद युवा खेल महोत्सव कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ रखा गया डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के आतिथ्य में खेल उत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से किया गया छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा अनुसार छत्तीसगढ़ की खेल परंपरा को बनाए रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे हुए प्रतिभा को निखारने एवं खेल के माध्यम से गांव के युवा महिलाएं तथा युवाओं का सम्मान बढ़ाने स्वामी विवेकानंद युवा खेल महोत्सव कार्यक्रम कराया जा रहा है इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्लीडीह मैं बड़ी धूमधाम से खेल उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा एवं सरपंच ओम बाई कवंर उपसरपंच दिलीप सिन्हा सुकलाल चंद्रवंशी पवन साहू राजेश सिन्हा दिलीप चंद्रवंशी पिनकु हठिले वा गांव के पंच गण उपस्थित थे |
- ← प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जामुल नगर पालिका परिषद के रावण भाटा मैदान में आम सभा को संबोधित किया |
- एसईसीएल की उल्लेखनीय पहल , कर्मी की 2 साल की मासूम बच्ची के इलाज के लिए स्वीकृत किया 16 करोड़ रुपये | →