रायपुर। वरिश्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व पार्शद राठौर चौक निवासी मुकुंदलाल राठौर का 86 वर्श की आयु में रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संसार आज मारवाडी मुक्तिधाम में किया जायेगा। वे रंजीत और शरद राठौर के बडे भाई और विनय राठौर के पिता थे।
मुकुंदलाल राठौर का निधन
