दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : अखण्ड नवधा रामायण में मुख्य अतिथि कें रुप मे जिला पंचायत सदस्य श्री मति इंद्रा राजेश लहरें ग्राम बेलादुला ,पत्थरीनार ,भातमाहुल ,खैरझिटी में पहुंच कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र व्यास पीठ पर पुजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।जिला पंचायत सदस्य संबोधित करते हुए कहा कि अवधपुरी में शिरोमणि दशरथ कें नाम कें राजा हुए जिनका नाम वेदो में विख्यात है।रामयण में अखिल ब्राह्मण कें महानायक भगवान श्री राम का जीवन चरित्र एक आदर्श है और सीखों से भरा हुआ है।कैसे जीवन सघर्षं करते है।और कैसे भाई भाई कें बीच परस्पर संबंध होना चाहिए किस प्रकार पिता कें आदेश का पालन एक पुत्र को करना चाहिए। पतिव्रता नारी का भुमिका क्या होना चाहिए उसका सुदर सीख माता सीता नें दिया है इस मौकें राधेश्याम रत्नाकर ,मुकेश ,घसिया चंद्रा ,पुनीराम उपस्थित थें।
भगवान राम का पुरा जीवन सीख सें भरा: इंद्रा लहरें
