कमलेश रजक/मुंडा : कुम्हार समाज लवन परिक्षेत्र का निर्वाचन गत दिनों ग्राम बिनौरी में संपन्न हुआ। जिसमें कैलाशगढ़ निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता नोखराम पांडे को निर्विरोध लवन परिक्षेत्र कुम्हार समाज का अध्यक्ष बनाया गया है। श्री पांडे वर्तमान में सहकारी समिति कोहरौद के संचालक मंडल सदस्य के रूप में भी सेवा दे रहे हैं एवं इसकी क्षेत्र में एक अलग पहचान है। नोखराम पांडे को निर्विरोध कुम्हार समाज का अध्यक्ष बनने पर कोहरौद सहकारी समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल उपाध्यक्ष डॉक्टर दौलतराम वर्मा हरि राम साहू गजानंद साहू कुम्हारी के सरपंच श्रीमती कल्याणी नूतन पैकरा उपसरपंच श्रीमती सहोद्रा महासिंग यादव धाराशिव सरपंच बंशीलाल चेलक धोबी समाज के जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक गोपाल राम साहू नकुल साहू चंदन पैकरा पूर्व सरपंच कुबेर योगी शिव कुमार निषाद गोविंद यादव महारथी यादव मानु जायसवाल कृपाराम ध्रुव ने बधाई दी है।
कुम्हार समाज के निर्विरोध अध्यक्ष बने नोखराम
