देश दुनिया वॉच

रेसलर निशा दहिया और भाई की हत्या के मामले में आरोपी कोच पवन और सचिन नाम का शख्‍स अरेस्‍ट

Share this

सोनीपत : सोनीपत की रेसलर निशा दहिया और उसके भाई की हत्या के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने कोच समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्‍ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी कोच पवन और सचिन दोनों को अरेस्‍ट किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दोनों को दिल्ली के द्वारका इलाके से अरेस्‍ट किया. ये दोनों हत्याकांड के बाद मौके से फरार हो गए थे. सोनीपत पुलिस नेदोनों पर 1 लाख का इनाम रखा था.

हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार को एक कुश्ती अकादमी में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या कर दी थी, जबकि मां घायल हो गईं. घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने अकादमी में आग लगा दी थी. जिस महिला पहलवान की हत्या की गयी, उनकी पहचान को लेकर भ्रम पैदा हो गया और कई खबरों में उन्हें हाल ही में अंडर-23 वर्ग की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान बता दिया गया था. कांस्य पदक विजेता पहलवान का नाम भी निशा दहिया ही है.

रेसलर को बताया गया था कांस्‍य पदक विजेता, पुलिस ने किया खारिज
सोनीपत के सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता के मुताबिक, पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया था, जिसमें मृतक महिला को कांस्क पदक विजेता पहलवान बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, वह विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान थीं जो सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही थीं.

हालांकि कई खबरों में दहिया को विश्व पदक विजेता बताया गया जिन्हें कुछ दिनों पहले बेलग्रेड में उनके प्रदर्शन के लिए बुधवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक वीडियो साझा कर स्थिति स्पष्ट की. इसमें जिसमें तेजी से उभरती पहलवान निशा दहिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए अभी गोंडा में हैं और ठीक हैं.उनके साथ 2016 ओलंपिक की कांस्य पद विजेता साक्षी मलिक बैठीं दिखाई दे रही हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *