प्रांतीय वॉच

मुसीबत में जरूरतमंदों की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा : नीलू शर्मा

Share this
  • कोरोना के मरीजों को समय पर मिले चिकित्सा सुविधा एवं दो वक्त का भोजनरू

राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस निगम के पूर्व अध्यक्ष नीलू शर्मा ने राजनांदगाव जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के फैलते प्रकोप को रोकने के लिए सभी समाजों और समुदायों सहित हर वर्ग के लोगों के सम्मिलित प्रयासों पर बल दिया है। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में इसे समय की मांग बताते हुए लोगों से कोरोना संकट से निपटने के लिये एकजुट होने का आव्हान किया है । नीलू शर्मा ने कहा है कि यह काफी पीड़ाजनक स्थिति है जब महामारी से जूझ रहे प्रदेश के जनमानस को राहत दिलाने के मोर्चे पर प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश सरकार बूरी तरह विफल हो गयी है । कोरोना महामारी से लड़ने के लिये वर्तमान सरकारी प्रयासों को नाकाफी बताते हुए नीलू शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की मार से आम जनता का काफी बुरा हाल है । प्रदेश के सरकारी प्रयासों की पोल उसी दिन खुल गई जब मरीजो के लिए चिकित्सा सुविधा तो दूरए बेड एवं समय पर दो वक्त का भोजन जैसी प्राथमिक जरूरतों को भी पूरा करने में यह सरकार विफल हो गई । सरकार के राजनैतिक नेतृत्व के नकारेपन का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता कि कोरोना मरीजों के रिकवरी के मामले में छत्तीसगढ प्रदेश लगातार पिछड़ता चला जा रहा हैए जबकि देश में अन्य प्रांतों में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा हैए किन्तु हम निरंतर पिछड़ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली से संस्कारधानी पहुची सर्वे टीम ने भी कोरोना मरीजों के रिकवरी के आंकड़ों में सुधार करने की जरूरत पर बल दिया है। भाजपा नेता नीलू शर्मा ने शहर की उन सेवाभावी लोगों एवं समाजसेवी संस्थाओं को धन्वाद दिया है जिन्होंने ऐन वक्त पर आगे आकर स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोके रखा हैं । संकट की इस घड़ी में स्वस्फूर्त मानवसेवाए जनसहयोग एवं जनसहभागिता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सेवाभावी लोग और संस्थान ही हमारे राजनांदगाव को सच्चे मायनों में संस्कारधानी बनाते हैं। आप सबकी सद्भावना एवं सहृदयता ने यह साबित कर दिया है किए मुसीबत में जरूरतमंदों की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा करना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *