- पूर्व में भी ब्राउन शुगर के मामले में ही जेल से 6 वर्ष की काट चुका सजा
अंबिकापुर : पत्रकारिता के आड़ में ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार को पुलिस ने दस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ, जिसकी कीमत लगभग दो लाख बतायी जा रही को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पर्सनल सर्च एग्जेक्युटिव मजिस्ट्रेट श्री मंडावी के द्वारा ली गई। थाना गांधीनगर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक 22 सिंतबर को गोधनपुर, पानी टंकी के पास आरोपी प्रकाश गुप्ता पिता शिवनारायण, उम्र 34 वर्ष, देवीगंज रोड, महाराजा गली के कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत-02 लाख रु) जप्त की गई। आरोपी की पर्सनल सर्च एग्जेक्युटिव मजिस्ट्रेट श्री मंडावी के द्वारा ली गई। आरोपी ने पहले पत्रकारिता के भाषा में बात की लेकिन सर्च टीम की कार्रवाई के आगे वह कुछ नही कर सका। जिसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी कुछ दिनों पूर्व ब्राउन शुगर के मामले में ही जेल से 6 वर्ष की सजा काट कर बाहर आया है।