बलरामपुर : जिले के रामचंद्रपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अन्नपारा में सरपंच एवं सचिव के खींचतान के कारण गांव के करीब 112 पेंशनधारियों का पेंशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे पेंशनधारी परेशान हैं। पेंशन धारियों ने इसकी शिकायत जिला सीईओ एवं जनपद सीईओ से भी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अन्नपारा में मुख्यमंत्री पेंशन,वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन अगस्त माह से ही पेंशनधारियों को नहीं मिल पा रहा है। सरपंच सचिव के आपसी खींचतान के कारण ऐसा हो रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में की गई थी। जिसके बाद जांच भी कराया गया है। समाजसेवी संतोष यादव ने कहां की सरपंच सचिव की आपसी खींचतान के कारण पेंशन भुगतान नहीं होने से पेंशनधारी परेशान हैं। उन्हें तत्काल पेंशन मिलना चाहिए। तो वहीं पंचायत के सचिव उत्तम यादव ने बताया कि सरपंच के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा था, जिस कारण पेंशन भुगतान लटका हुआ है।
सरपंच एवं सचिव के कारण नहीं मिल रही पेंशन, पेंशनधारियों ने की शिकायत
