विकास अग्रवाल/खरसिया: प्रदेश में धान खरीदी 1 नवंबर से चालू करने नगर भाजपा ने महामहिम राज्यपाल के नाम से अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को सौंपा। प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व किसानों से अनगिनत वायदे किये थे जिसको पूरा करने में कांग्रेस सरकार अभी तक नाकाम रही है।किसानों को धान का बकाया 2 साल का बोनस,2500 प्रति क्विंटल एकमुश्त नही देना वही केंद्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य विगत वर्षों में 300 रुपये बढाया गया है उस हिसाब से छग में भी धान का प्रति क्विंटल 2800 रुपये किसानों को देना चाहिए ।इन सब मांगो को लेकर नगर भाजपा ने आज महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से sdm खरसिया को ज्ञापन सौंप लर किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग करी। ज्ञापन सौंपने नगर भाजपा अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,महामंत्री विजय शर्मा ,रूपेश सराफ,सांसद प्रितिनिधि रतन अग्रवाल ,पूर्व पार्षद सोनू अग्रवाल ,युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी मनीष रावलानी, नगर महामंत्री सौरभ अग्रवाल,सुमीत रावलानी,चीनू शर्मा,नीलेश ठाकुर,गौरव बनर्जी,नूतन पटेल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
1 नवम्बर से धान खरीदी करने नगर भाजपा ने सौपा ज्ञापन
