रायपुर वॉच

JCI के 10 अध्याय अध्यक्ष घोषित

Share this

रायपुर। भारतीय जूनियर चैम्बर मंडल-9 के अंतर्गत रायपुर में जे.सी.आई. के 2022 के लिए 10 अध्याय अध्यक्षों की घोषणा JCI सुपर चैप्टर के फाउंडर एवं चेयरमैन राजेश अग्रवाल द्वारा की गई । जिसमें श्रीकांत पारख, स्नेहा अग्रवाल, रीना सिंह, प्राची प्रेमनी, पी. वेंकेट राव, शुभम बरडिया, आदित्या मित्तल, उषा तिवारी, योगेश्वर साहू और हिमांशु राय को अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई ।

घोषणा से 1माह पूर्व सभी अध्याय के अध्यक्ष पद के दावेदार सदस्यों के इंटरव्यू लिए गए, उन्हें जेसीस की जानकारी के साथ नेतृत्व क्षमता की कसौटी पर परखा गया और फिर पूर्व अध्यक्ष और सीनियर्स की सहमति से सभी पद के सदस्यों को निर्वाचित किया गया।

JCI सुपर चैप्टर की को-ओर्डीनेटर लीना वाढेर ने बताया कि वर्ष 2021 के लिए सभी अध्यायों की संयुक्त सामान्य सभा में रायपुर के 10 अध्याय सचिव सहित अध्याय प्रभारी एवं कोऑर्डिनेटर की घोषणा की गई । इस अवसर पर 2021 में संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यायों एवं सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

इस मीटिंग में अमित अग्रवाल एवं संदीप थोरानी को सलाहकार मंडल में शामिल किया गया और शेखर जैन की ITC अम्बेसडर, अमित खरे को ITC कोऑर्डिनेटर का पदभार सौपा गया।इस अवसर  पर JCI सुपर चैप्टर रायपुर के कोच अमिताभ दुबे, ITC एम्बेसेडर हृदयेश चौहान, डिरेक्टर चित्रांक चोपड़ा सहित सभी अध्यायों के पूर्व एवं वर्तमान अधिकारी सहित संरक्षकगण एवं सलाहकार मंडल के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहें ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *