रवि सेन/बागबाहरा : 20.10.21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा मे जीवन दीप समिति की बैठक द्वारिकाधीश यादव (संसदीय सचिव छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा / आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, सहकारिता ) की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
बैठक मे वर्ष 2021-22 के कार्ययोजना को अनुमोदित किया गया। काया कल्प के मापदण्ड के अनुरूप संस्था के सुद्धणीकरण हेतू आवश्यक कार्य किये जाने हेतू निर्णय लिया गया। नये भवन मे सीसीटीव्ही लगाने, बायो मेडिकल वेस्ट भण्डार कक्ष निर्माण, जनरेटर हेतू शेड निर्माण हेतू स्वीकृति प्रदान किया गया बैठक मे कोविड टीकाकरण एवं कोविड के तैयारी हेतू चर्चा किया गया। वर्तमान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे 300 एमए एक्सरे मशीन उपलब्ध है जिसे डिटीलाइजेशन हेतू पत्र व्यवहार किये जाने हेतू निर्देशित किया गया। ओपीडी शुल्क 5 रुपये से बढ़ाकर10 रुपये किये जाने का निर्णय लिया गया। स्व अशोक चन्द्राकर, स्व नमन चन्द्राकर, स्व खेमिन चन्द्राकर ग्राम सोरम सिधी कुरु भाठा की स्मृति मे श्रीमति अंजू चन्द्राकर एवं पुत्र निकेत चन्दाकर के द्वारा एक नग वाटर कुलर दान स्वरूप सामु . स्वा.केन्द्र को प्रदाय किया गया। समिति द्वारा दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा धन्यवाद पत्र सौपा गया।
बैठक मे स्मिता हितेश चन्द्राकर (अध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा), हीरा सेतराम बघेल (अध्यक्ष नगर पालिका बागबाहरा) ,राजेश सोनी, डॉ. आर के कुरवंशी (खण्ड चिकित्सा अधिकारी) , रमेश मेहता (तहसीलदार) , बी बी साह (उप अभियता लोक निर्माण विभाग) , शशि प्रताप सिह (उप अभियता नगर पालिका), हेमकुमार सोनकर (विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबधक) उपथित थे।
जीवन दीप समिति बागबाहरा की बैठक सम्पन्न
